कोरोना corona के खिलाफ अभियान में भारत को बड़ी राहत मिल रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अब 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सिन co vaccine की खुराक लगेगी.
अब 6 से 12 साल उम्र के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, करोड़ों बच्चों को मिलेगा कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र
