आखिरकार कई हफ्तों से ट्विटर के बिकने की खबरों के बीच ये सच हो गया. स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर यानी करीब 3368 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. एलन मस्क ने ट्वीट करके लिखा कि ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है.’
Twitter के मालिक बनते ही दिया बड़ा संदेश
हाल में ही एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और उसके बाद वो ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हो गए थे. ट्विटर में मस्क की बड़ी हिस्सेदारी खरीद के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो ट्विटर को पूरी तरह से खरीदेंगे.
अरबपति एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया है. कंपनी ने यह जानकारी दी. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधइकारी (सीईओ) मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण के लिए फंड कैसे जुटाएंगे.
बता दें, मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है. ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमारी टीम और उसके काम पर गर्व है.’

