कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। 14 साल की नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। नाबालिग कक्षा 6वीं की छात्रा थीं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा कीटनाशक का सेवन कर जान दी है। बताया जा रहा है कि हरदी बाजार थाना अंतर्गत पत्थरी पंचायत के सरपंच सहसराम की 14 वर्षीय बेटी प्रिया ने यह घातक कदम उठाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रिया अपने चाचा की शादी में बारात गई थी। बारात से आने के बाद प्रिया ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजनों ने देखा कि बच्ची उल्टी कर रही है। फिर आनन फानन में हरदी अस्पताल लेकर गए।
वहां से गंभीर हालत में छात्रा को कोरबा मेडिकल कॉलेज रेपर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह छात्रा की मौत हो गई। परिवार में मातम पसर गया गया है। शादी की खुशियां मातम बदल गई है।
मामले में पुलिस ने बताया कि बच्ची के जहर खाने के मामले में परिजन साफ-साफ कुछ जानकारी नहीं दे रहे हैं। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही मामले की तफ्तीश जारी है।