देश दुनिया वॉच

World Malaria Day 2022 : आज है विश्व मलेरिया दिवस, जानें इस साल की थीम, लक्षण और बचाव से लेकर सब कुछ

Share this

दुनिया भर में हर साल आज के दिन इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है।कोविड महामारी के दौर में यह दिवस स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के महत्व को रेखांकित करता है।विश्व मलेरिया दिवस मलेरिया( malaria) की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।

मलेरिया रोग के लक्षण( symptoms) 

मलेरिया के लक्षण मादा मच्छरों के काटने के छह से आठ दिन बाद शुरू हो सकते हैं।

– ठंड लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना।

– थकान, सिरदर्द

– मांसपेशियों के दर्द, पेट की परेशानी

– उल्टियां होना

– बेहोशी आना

– एनीमिया, त्वचा की पीली रंग की विकृति

जानते है मलेरिया ( malaria)के बारे में 

मलेरिया( malaria) बुखार मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है।जो प्लाज्मोडियम वीवेक्स नामक वायरस के कारण होता है।यह वायरस मानव शरीर ( body)में मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से प्रवेश करके उसे कई गुना बढ़ा देता है. जिसके बाद यह जीवाणु लिवर और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करके व्यक्ति को बीमार बना देती हैं।

विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम( theme) 

विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम-“मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें”

क्या है बचाव के उपाय ( upay) 

मलेरिया( malaria) से बाचव का सबसे अच्छा उपाय है मच्छरदानी में सोना और घर के आसपास जमा पानी से छुटकारा पाना। इसके अलावा रुके हुए पानी में स्थानीय नगर निगम कर्मियों या मलेरिया विभाग द्वारा दवाएं छिड़कवाना, गंबूशिया मछली के बच्चे छुड़वाना आदि उपाय भी जरूरी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *