प्रांतीय वॉच

स्व. महंत को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share this

 

गंडई-पंडरिया । सतनामी समाज के पूर्व राजमंहत स्व.महेश दास रात्रे  की पुण्यतिथि में कांग्रेसियो ने श्रंद्धांजलि अर्पित की । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंत जी हमारे बीच नही रहे । मगर उनकी यादें आज भी सभी के दिलो में बसी है । राजमहंत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे । वार्ड नं 8 से कई बार पार्षद भी रहे है । हमेशा पार्टी के काम मे आगे रहते थे । महंत जी एक अच्छी सोच रखते थे । आम लोगो से मिलना जुलना और सभी से बहुत अच्छे सम्बन्ध रखते थे । गंडई के रेस्टहाउस में महंत की चित्र पर फूल और माला डाल कर विनम्र श्रधांजलि अर्पित किया गया । स्व. महंत जी नेक दिल मिलनसार इंसान थे । उनको याद करके आज भी लोगो की आंखे नाम हो जाती है । समाज के लोग मौजूद थे । रविवार को गंडई के रेस्टहाउस में कांग्रेस नेताओं ने श्रधांजलि अर्पित किया गया । दिलीप ओगरे, हबीब भाई, चेतन देवांगन, सतीश सिंघानिया, मन्नू चंदेल ,अमित टंडन, महंत जी की धर्मपत्नी श्रीमति उषा रात्रे, डा.नारायण चतुर्वेदी, लियाकत अली उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *