रायपुर वॉच

ओपी पाल रायपुर रेंज के नए आईजी होंगे, 7 जिलों के एसपी भी बदले गए

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 18 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। ओम प्रकाश पाल रायपुर रेंज के नए आईजी होंगे। 7 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं।
बीएस ध्रुव एआईजी छसबल बस्तर रेंज
डीके गर्ग एआईजी छसबल बिलासपुर रेंज
अमित तुकाराम कांबले सेनानी 4थीं वाहिनी छसबल माना रायपुर
डीआर आंचला सेनानी 14वीं वाहिनी छसबल बालोद
विजय अग्रवाल एसपी जांजगीर
रामकृष्ण साहू एसपी सूरजपुर
अभिषेक पल्लव एसपी दुर्ग
मोहित गर्ग एसपी बलरामपुर
भावना गुप्ता एसपी मुंगेली
राजेश अग्रवाल एसपी जशपुर
आंजनेय वैष्णव एसपी बीजापुर
जितेंद्र कुमार यादव एडिशनल एसपी ऑपरेशन भानुप्रतापपुर
योगेश कुमार पटेल एडिशनल एसपी ऑपरेशन दंतेवाड़ा
किरण गंगाराम चौहान नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर
पुष्कर शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *