स्पोर्ट्स वॉच

IPL 2022 LIVE Update : 14 ओवर में CSK ने बनाए 103 रन, अंबाती रायडू ने जड़ा अर्धशतक… स्कोर पर डाले नजर

Share this

स्पोर्ट्स डेस्क । IPL 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 188 का टारगेट दिया है। जवाब में 14 ओवर तक चेन्नई ने 4 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और अंबाती रायडू क्रीज पर मौजूद हैं। रॉबिन उथप्पा (1) को संदीप शर्मा ने आउट किया। वहीं, मिचेल सेंटनर 9 रन बनाकर आउट हुए। 6 साल बाद IPL में खेल रहे ऋषि धवन ने शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया।

PBKS vs CSK Live Score, IPL 2022 पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की 88 रनों की नाबाद पारी के दम पर पंजाब के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में चेन्नई की बल्लेबाजी जारी है। ऋतुराज गायकवाड़ और रोबिन उथप्पा ओपनिंग के लिए उतरे। हालांकि, उथप्पा 1 रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके को सेंटनर के रूप में दूसरा झटका लगा जिन्हें अर्शदीप ने 9 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड़ 30 रन बनाकर चलते बने।

 

धवन ने अपनी इस 88 रन की पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए। धवन के अलावा राजपक्षे ने 42 रनों की पारी खेली। धवन और राजपक्षे के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। पंजाब के लिए यह इस सीजन की पहली शतकीय साझेदारी है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रावो ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *