प्रांतीय वॉच

राज्य के मुख्यमंत्री ने किया हाईटेक सब्जी मंडी का लोकार्पण

Share this

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)एक दिवसीय प्रवास पर धम़धा पहुंचे जहां 11करोड़ रूपए से बनी हाईटेक सब्जी मंडी (Hi-Tech Vegetable Market)का लोकार्पण किए। वही 30 बिस्तर अस्पताल (30 bed hospital)का लोकार्पण किया आयोजित लोकार्पण समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Ravindra Choubey)के अध्यक्षता के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ

आप को बता दें की आगर छः कोरी के नाम से जाने वाला धम़धा नगर की अलग पहचान है। वही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए मांग पत्र रखा गया। जिसे सहज स्वीकार्य करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच के माध्यम से स्वीकृत देते हुए धोषणा की। जिसमें 30 बिस्तर अस्पताल को उनययन हेतु 50 बिस्तर अस्पताल होगा, कालेज में एडिटोरियल, तालाब के सौंदर्यीकरण, साधारण स्टेडियम को सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण कुल दस करोड़ राशि कि धोषणा मुख्यमंत्री ने की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *