प्रांतीय वॉच

गंडई में सदगुरु कबीर संत समागम समारोह का आयोजन

Share this

गंडई । नगर में संत समागम समारोह का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम का आयोजन हाईस्कूल के बाजू में खुशरो मैदान में किया गया है । कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 27 अप्रैल बुधवार को सुबह 8:00 बजे से गुरु महिमा पाठ एवं सत्संग प्रवचन महंत  हरिदास ( बांधवगढ़ ) एवं महंत  त्रिलोकी दास ( पोटीयाडीह ) द्वारा दिया जाएगा । 28 अप्रैल दिन गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से गुरु महिमा पाठ, भजन सत्संग एवं परम पूजनीय माता साहिबा सुलक्षणा देवी द्वारा प्रवचन दिया जाएगा । 29 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से गुरु महिमा पाठ, भजन सत्संग एवं गुरु गोस्वामी डॉक्टर भानु प्रताप साहब के  कम कर कमलों से सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम के संरक्षक सदगुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा दामाखेड़ा, जिला बलौदा बाजार है । कार्यक्रम के व्यवस्थापक समस्त कबीरपंथी समाज, नवयुवक मंडल, अमीन माता महिला मंडल एवं समस्त परीक्षेत्रवासी परिक्षेत्र गंडई पंडरिया हैं । कार्यक्रम के आयोजक श्री सदगुरु कबीर प्रचार समिति पर क्षेत्र गंडई पंडरिया हैं ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *