प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिले में राजस्व अधिकारियों के मिली भगत से किसानों के बेशकीमती भूमि पर भूमाफिया दबंगई से कर रहे है कब्जा

Share this

किसान हितैषी भपेश बघेल सरकार के राज्य में भू माफियाओं से तंग आकर बलरामपुर जिले का किसान अर्जुन प्रसाद ने आत्मदाह करने की बात मीडिया के सामने आकर कही |

 

भूमाफिया पैसे के दम पर राजस्व अधिकारी एवं पटवारी से साठ-गाठ कर किसानों के वर्षों पुरानी बेशकीमती जमीन पर बना रहे है सड़क, गरीब किसान ने मीडिया के सामने आकर बताई आप बीती सच्चाई |

 

अफताब आलम/ बलरामपुर/ आपको बता दे कि बलरामपुर जिला के ग्राम परसवार खुर्द थाना पस्ता,चौकी डवरा,तहसील राजपुर, जिला बलरामपुर-रामनुजगंज के किसान अर्जुन प्रसाद आत्मज स्वर्गीय विगु साव की बेशकीमती भूमि जो बरसों पुरानी स्वामित्व की भूमि पर खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करता आ रहा था,जिस भूमि पर भूमाफियाओं की नजर लग गई और भु- माफिया राजस्व अधिकारि- कर्मचारियों के मिली भगत से किसान की खेतिहर भूमि में सड़क निकाल खेती वाली भूमि पर बल पूर्वक कब्जा कर रहे है, जिसकी सुनवाई राजपुर तहसील के राजस्व अधिकारी भी नही कर रहे है, जिससे तंग आकर किसान अर्जुन प्रसाद आत्मदाह करने की बात मीडिया के सामने आकर कही है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम है बात करते हुए किसान अर्जुन प्रसाद ने कहा कि हमारी वर्षों पुरानी भूमि पर अंबिकापुर निवासी सुजीत सेठ के द्वारा खेती की जमीन पर सड़क बनाकर हमारा जीविका उपार्जन बंद किया जा रहा है, जिसकी शिकायत हमने बलरामपुर जिला कलेक्टर से लेकर आयुक्त सरगुजा संभाग को भी लिखित आवेदन देकर की थी, जिस पर कोई सुनवाई नहीं किया गया, मौके में पहुंचे राजपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक के द्वारा दबाव देकर हमारे स्वमित्व की भूमि पर सड़क बनने देने की बात कही नहीं तो थाने में बंद कराने की धमकी दी गई, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के सांठगांठ से भू माफिया दबंगई से हमारी खेती की जमीन में सड़क निकालकर खुलेआम कब्जा कर रहै है, जिस पर किसी भी राजस्व अधिकारी के द्वारा सुनवाई नहीं किया जा रहा है, मैं तंग आकर आत्मदाह कर लूंगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रशासन के बाद भी किसान हितेषी भूपेश बघेल सरकार में, बलरामपुर जिले के मुखिया कलेक्टर कुंदन कुमार मामले को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कार्यवाही करते भी है या नहीं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *