प्रांतीय वॉच

CG NEWS : राइस मिल के मजदूर की संदिग्ध मौत, जताई जा रही यह आशंका

Share this

बेमेतरा। bemetra बेमेतरा जिले के एक निजी राइस मिल में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। परिजनों ने युवा के साथ किसी अनहोनी के कारण मौत होने की आशंका जताई है। दरअसल, मामला बेमेतरा जिले के बिक्री के अग्रवाल राइस मिल का है जहां मृतक युवक शोभित डाहरे रोज की तरह राइस मिल rice mill  में काम पर गया था। शाम को परिजनों की सूचना मिली की शोभित की तबीयत खराब है, ओर वह अस्पताल में भर्ती admit in hospital  हैं।

लेकिन जब तक उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है युवक की मौत राइस मिल में हुई है जहां से उन्होंने मामले को छुपाने के लिए पुलिस को बिना सूचना के अस्पताल लेकर आ गए और परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं दी, शाम को जब परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुका थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की है पुलिस police  मामले में पंचनामा कर जांच में जुट गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *