कसडोल | 21 अप्रैल 2022 | सुराजी गांव योजना गांव गोठान के तहत सभी गांव में गौठान बनाने की कड़ी में कसडोल विकासखंड में लगभग 104 गांवों में गोठान स्वीकृति मिली हुई है.
जहां गोबर की खरीदी युद्ध स्तर पर जारी कर दी गई है.नए सभी स्वीकृत गोठान छतवन, बार, बगार,बरपाली,मालीडीह, अर्जुनी ब,दर्री,रामपुर,झबडी,रिकोकला,नरधा,सोनाखान,भुसडीपाली ,चरौदा,आमगांव,बगार,गिरौद,खोसडा ,भडकडा,पुटपुरा,आदि में गांव की महिलाओं को प्रशिक्षित करने महा प्रशिक्षण अभियान 20अप्रेल निर्धारित कर वर्मी खाद बनाने , जैविक दवा, मशरूम खेती, सब्जी बाड़ी ,निरमा साबुन, अगरबत्ती, मसाला उद्योग,, मछली पालन, पशुपालन, अचार पापड़ आदि बनाने आर्थिक गतिविधि में शत-प्रतिशत जुड़ने समझाइश दिया गया।
वर्मी खाद बनाने का स्थाई एवं अस्थायी संरचनाओं में विधि कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया । इस अभियान में पी के घृतलहरे, धनेश्वर साय, के एल सोनी, नोडल अधिकारी के रूप में एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में भूमिका यादव ,मायाराम दिनकर, किशोर मरकाम, प्रियंका योगी, नवीन मेश्राम, रविंद्र मेश्राम, सतीश वर्मा, लीलेश्वर पटेल ,हेमंत डडसेना, शशिकांत ध्रुव, संजय मींज, गौतम डाहिरे, संजय जांगड़े, सुनील घृतलहरे, चैतन्य द्विवेदी, ओ पी भारद्वाज, पूर्णिमा साहू ,लिलेश पटेल, सहित सचिव स्टाफ ,सक्रीय बिहान कार्यकर्ता भी महती सहयोग प्रदान किए।
प्रशिक्षण के दौरान गांव में धान फसल परिवर्तन योजना एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि के सत्यापन पर भी फोकस किया गया उक्त अभियान कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश व अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान के मार्ग दर्शन पर चलाया गया।

