देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

दालों में ग्राहकी के अभाव से तुवर और मूंग दाल 100 रुपये टूटी, चने में मंदी

Share this

21 अप्रैल 2022 | दालों में उपभोक्ता ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण चने में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। मिलों की चने में खरीदी बेहद कमजोर है, जबकि बाजार में चने की अच्छी आवक रहने से भाव घटाकर बोले जा रहे हैं।

बुधवार को चना कांटा 50-100 रुपये टूटकर नीचे में 4900 ऊपर में 5000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इन दामों पर व्यापारिक धारणा मंदी की बनी हुई है। दूसरी ओर मसूर में भी ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतों में पुन: गिरावट रही।

मसूर घटकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इधर, तुवर दाल में उपभोक्ता मांग का अभाव रहने और मिलों के पास स्टाक अच्छा होने से कीमतों में कटौती कर बिकवाली की जा रही है। बुधवार को तुवर दाल में करीब 100 रुपये टूट गए। मूंग दाल में ग्राहकी बेहद कमजोर रहने और आने वाले दिनों में नई मूंग की आवक का दबाव बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मिलें मूंग दाल के दाम 100 रुपये तक घटाकर बिकवाली कर रही हैं। उड़द में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।

दलहन के दाम- चना कांटा 4900-5000 नया विशाल 4600-4750 मसूर 6700 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6200-6300 कर्नाटक नई 6500-6600 निमाड़ी तुवर 5500-6100 मूंग बेस्ट 6600-6800 एवरेज 6000-6500 नया मूंग 6900-7050 उड़द बेस्ट बोल्ड 7200 मीडियम 5500-6200 हलकी 2500-4500 सरसों निमाड़ी 6500-6600 राइड़ा 6200-6400 रुपये।

दालों के दाम- चना दाल 6150-6250 मीडियम 6350-6450 बेस्ट 6550-6650 मसूर दाल 7950-8050 बेस्ट 8150-8250 मूंग दाल 8600-8700 बेस्ट 8800-8900 मूंग मोगर 9300-9400 बेस्ट 9500-9600 तुवर दाल 8100-8200 मीडियम 8300-8400 बेस्ट 8500-8700 नई दाल 9000-9700 व्हाइटरोज दाल नई 10000 उड़द दाल 8400-8500 बेस्ट 8600-8700 उड़द मोगर 9400-9600 बेस्ट 9700-9800 रुपये क्विंटल।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *