राजू कुंडू पखांजुर| 21 अप्रैल 2022 | बांदे हाईवे रोड पर स्थित साइन बोर्ड पर तेज रफतार मोटर साइकल गाढ़ी जा टकराए जिसमे आदमी अकेला बाइक सबार था। उनके सिर मे चोट लगने से बहा मोके पर बेहोस हो गए स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वाहन काफी स्पीड में था ।लोगों द्वारा आदमी का पहचान ग्राम P.V.108 नाम सहदेब सरकार पिता धीरेन सरकार बताया जा रहा है घटना पखांजूर से बांदे जाते बेलगल चौक का बताया जा रहा है स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पखांजूर सिविल अस्पताल में भेजा गया।