प्रांतीय वॉच

जिला स्तरीय दुर्ग में ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर शामिल हुए…….

Share this

 

तापस सन्याल/ दुर्ग – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलास्तरीय बैठक राजीव भवन दुर्ग में कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ . चौलेश्वर चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित हुए.. ! साथ ही अध्यक्षता कर रहे आर एन वर्मा( उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त)
कार्यक्रम का संचालन मनीष वर्मा (पार्षद पदुम नगर) द्वारा किया गया

इसी बीच डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर कार्यक्रम में संबोधित करते हए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनकल्याण नीति को जन – जन तक पहुचने कार्य कर रही है एव सभी वर्गो एव समुदायो को योजनाओं का लाभ उठा रहे ! हमे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नरवा घुरवा , बारी को छत्तीसगढ़ प्रदेश में लाभयन्ति प्राप्त हो रही है !
साथ ही पिछड़ा वर्ग संगठन को मजबूत करने हेतु सुझाव भी दिए गए जिससे OBC संगठन मजबूत हो सके कांग्रेस पार्टी मजबूत हो सके,
साथ ही आर एन वर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया, आयोग की योजनाओं को बताया गया, जिससे OBC वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके, एवम् ओबीसी आयोग की किताबे भी बटवाए गए,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल जी, चेतन आनंद चौधरी, जी सतीश साहू, दुलारी वर्मा, बिटावन वर्मा, रीना वर्मा, मधु स्वर्णकार, रिसाली निगम पार्षद सोनिया देवांगन, महेंद्र यादव, सेन गुप्ता दादा, रंजन, राजू वनवे, चंटी राव, मिलिंद दानी, निखिल खिचरिया , एव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे !

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *