प्रांतीय वॉच

चन्द्रकला शर्मा के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से देहदान

Share this

21 अप्रैल 2022 | केलाबाड़ी दुर्ग निवासी सिंचाई विभाग की रिटायर्ड क्लर्क चन्द्रकला शर्मा(65 वर्ष) के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से उनका देहदान कर पार्थिव शरीर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया . उनकी बहन रमा शर्मा एवं कृष्णा तिवारी , ने देहदान हेतु सहमति दी चन्द्रकला शर्मा बीएसपी क्रेन ऑपरेटर बी बी उपाध्याय की बहन थी.

चन्द्रकला शर्मा के निधन के समय कोई भी पुरुष सदस्य घर में नहीं था ऐसे में नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रमोद वाघ,रितेश जैन,हरमन दुलाई शर्मा परिवार के लिए कन्धा बने व शव को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज पहुँचाया.

कुलवंत भाटिया ने बताया स्व चन्द्रकला शर्मा ने एक साल पूर्व हमारी संस्था को अपने देहदान की वसीयत सौंपी थी अतः आज उनके निधन के बाद परिवार ने उनका देहदान कर उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान किया,राज आढ़तिया ने कहा पिछले कुछ समय कोरोना संक्रमण के कारण देहदान व नेत्रदान नहीं हो पा रहा था जिस से मेडिकल के छात्रों को रिसर्च हेतु केडेवर की कमी हो रही थी किन्तु अब हमारी संस्था फिर से लोगों को देहदान व नेत्रदान हेतु जागरूक कर रही है.

चन्द्रकला शर्मा के नेत्रदान हेतु जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक,अरुण सिंह,शत्रुहन सिन्हा निवास पहुंचे किन्तु अत्यधिक गर्मी व उम्र के कारण  चन्द्रकला शर्मा के कॉर्निया ड्राई हो गए थे जिस कारण नेत्रदान संभव नहीं हो पाया.

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,दीपक बंसल,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन ,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,संतोष रत्नानी दीपक बंसल ने चन्द्रकला शर्मा को श्रद्धांजलि दी व शर्मा परिवार के निर्णय को साहसिक बता  इसका अनुसरण करने की अपील समाज से की.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *