साढ़े ग्यारह बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन
तापस सन्याल/ दुर्ग।अनन्त विभूषित ज्योति पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज कि प्रेरणा से श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में स्थापित दक्षिण मुखी श्री आंजनेय हनुमान मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव एवं शिखर कलश स्थापना का आयोजन चैत्रशुक्ल पूर्णिमा 16 अप्रैल शनिवार को किया जा रहा है।सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे श्री आंजनेय हनुमान जी का राजोपचार पूजन किया जाएगा। 11 बजे शिखर कलश की स्थापना की जाएगी। साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाएगा। एक बजे से दो बजे तक श्री हनुमान चरित्र कथा का पाठ किया जाएगा। दोपहर सवा दो बजे श्री हनुमान जी की महाआरती की जाएगी। ढाई बजे से महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस पावन अवसर पर साढ़े ग्यारह बजे से विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है। गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष आई पी मिश्रा ने सभी भक्तजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर पुण्य के सहभागी बनने का विनम्र निवेदन किया है।