प्रांतीय वॉच

आईपीएल क्रिकेट सट्टा के तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

Share this

भाटापारा। आईपीएल क्रिकेट सट्टा के तीन आरोपियों को भाटापारा पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस तीनों आरोपियों के बैंक खाता डिटेल की जानकारी ले रही है. साथ ही जिन-जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुआ है, उनकी भी जानकारी ली जा रही है. जुआ, सट्टा व आइपीएल क्रिकेट सट्टा तथा बड़े खाईवाल पर अंकुश लगाने के लिए शहर थाना निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ने आरोपित संतोष लिलवानी उर्फ संतु, राजकुमार चंदवानी, संजु रामन के विरुद्घ पिछले दिनों कार्रवाई की थी.

इसी प्रकरण के कड़ी को जोडते हुए मुख्य खाईवाल का पता तलाश किया जा रहा था, जिसका खाईवाल संजु थारानी उर्फ संजु रामन व संदीप उर्फ बाटला जो लोगों को आइडी प्रोवाइड करवा रहा है. साथ ही सट्टा खेलने के लिए लाइन उपलब्ध कराता है. दोनों बुकी संत कंवरराम वार्ड भाटापारा के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में आईपीएल सीजन गोवा में बैठकर क्रिकेट सट्टा खेला रहे हैं. साइबर सेल और मुखबिर की मदद से संजय थारानी और संदीप थारानी को बाघा बीच जाने वाले रास्ते के एक होटल में पकड़ा गया, जिनके पास से एक लैपटाप, 8 मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंक के और नकदी 2 लाख रुपये, क्रिकेट सट्टा लगाने का हिसाब किताब रजिस्टर 2 नग बरामद हुआ. पूछताछ में बताया कि दोनों बुकी इनसे बड़े खाईवाल सट्टा संचालित करने के लिए लाइन देते हैं साथ ही मास्टर आइडी इनके मोबाइल में बरामद हुआ है. जांच करने पर व्हाट्सएप में आईपीएल क्रिकेट सट्टा पट्टी का चेटिंग, वाइस रिकार्डिंग और जिन लोग को क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए आईडी दिए हैं, वह सब मौजूद था.

साथ ही गोदिंया, भाटापारा और बिलासपुर के बड़े खाईवाल से भी लिंक है, जिन्हें आइडी उपलब्ध कराकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाता है. पैसों के ट्रांजेक्शन व वसूली का काम संदीप थारानी का भाई धीरज थारानी करता है, जो पकड़ाने के डर से रायपुर भाग गया था, जिसे एक मोबाइल सहित साइबर टीम बलौदाबाजार द्वारा पड़ककर भाटापारा शहर थाना लाया गया. तीनों आरोपियों के बैंक खाता डिटेल की जानकारी ली जा रही है. साथ ही जिन-जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुआ है, उनकी भी जानकारी ली जा रही है. तीनों के खाता को फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है. इस काम में लिप्त लोगों की जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *