देश दुनिया वॉच

Poila Baishakh 2022: आज से शुरू हो रहा है बंगाली नववर्ष, जानिए कैसे मनाया जाता है बंगाली नव वर्ष

Share this

हिंदी कैलेंडर( hindu calendar) के अनुसार, चैत्र का महीना खत्म होते ही बैसाख का महीना शुरू हो जाता है और बंगाली समुदाय के लिए बैसाख ( baishakh)माह का पहला दिन बहुत खास महत्व रखता है। इस दिन बंगाली( bengali) समुदाय के नववर्ष की शुरुआत होती है। इस साल बंगाली नववर्ष 15 अप्रैल 2022 यानी आज से शुरू होने जा रहा है।

क्या है मान्यता ?

बंगाली समुदाय में इस दिन सुबह जल्दी उठकर उगते सूर्य को देखने की भी परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से पूरे साल भर सफलता( success) प्राप्त होती है। वहीं कई जगहों पर इस दिन लोग नाश्ते में प्याज, हरी मिर्ची और फ्राईड फिश( fried fish) के साथ भात खाते हैं।
पोइला बोइशाख( poila baishakh) के दिन पूरे साल अच्छी बारिश के लिए बादलों की पूजा की जाती है। इसके अलावा इस दिन परिवार की समृद्धि और भलाई के लिए भगवान गणेश( ganesh) और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

कैसे मनाते हैं पोइला बोइशाख?( poila baishakh)

बंगाली समुदाय के लोग पोइला बोइशाख यानी साल के पहले दिन घरों की साफ-सफाई ( clean)करते हैं और नए कपड़े पहनकर पूजा करते हैं। अच्छे पकवान बनाते हैं और एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हैं।

साथ ही इस दिन मंदिर में जाकर ईश्वर( god) के दर्शन करने और बड़ों का आशीर्वाद लेने की परंपरा है। इसके अलावा बंगाल के कई इलाकों में पोइला बोइशाख( baishakh) के दिन गौ माता की भी पूजा की जाती है। सुबह गौ माता को स्नान कराकर उन्हें तिलक लगाया जाता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *