पॉलिटिकल वॉच रायपुर वॉच

बीरगांव में पानी की समस्या को देखते हुए बोर उत्खनन का कार्य का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यानारण शर्मा ने किया |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | बीरगांव नगर निगम में गर्मी आते ही पानी की समस्या जटिल हो जाती है वही क्षेत्रीय विधायक द्वारा परेशानी को सुधारने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं उनके द्वारा जहां विभिन्न वार्डों में स्वयं पहुंचकर बोर उत्खनन का कार्य करवाया जा रहा है वही विभिन्न माध्यमों से बीरगांव की जनता को साफ पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।बीरगांव में पिछले दो दिनों में लगभग 5 से 6 बोर उत्खनन के लिए क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा जगह निर्धारित कर भूमि पूजन किया गया है क्षेत्र की जनता साफ व स्वच्छ पानी मिले इसके लिए उनका निरंतर प्रयास जारी है श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से बीरगांव क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है ऐसे में जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए निरंतर बोर उत्खनन का कार्य जरूरत के हिसाब से वार्डों में कराया जा रहा है उन्होंने कहा उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता की समस्या को दूर करना है उनके साथ प्रमुख रूप से ब्लाकं अध्यक्ष योगेंद्र सोलकी, महापौर नंदलाल देवागनं , रायपुर सहकारी जिला बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, सभापति कृपाराम निषाद,जल विभाग अध्यक्ष इकराम अहमद ,M.i.c.उभारन दास बंजारे ,M.i.c.ओमप्रकाश साहु, सुदनं सिकली, डां शकील,एवं पार्षद गण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *