कोंडागांव। नौकरी लगवाने का झांसा देकर दिसम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक किस्तो में कुल 3 लाख 26 हजार रूपये ठग कर फरार चल रहे आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने आखिरकार बालोद जिले के दल्लीराजहरा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 लाख 26 हजार रुपये ठगी कर फरार चल रहे आरोपी की तलाश के पुलिस ने अलग-अलग टीमों गठन किया था। इस बीच पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसने बालोद जिले के दल्लीराहजरा में दबिश दिया और वहां से आरोपी पवन कुमार बेलेन्द्र पिता रामाधिन बेलेन्द्र, 44 वर्ष निवासी ग्राम भोयरटोला थाना दल्लीराजहरा को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती तब उसने बताया कि वह लोकेश कुमार कौशल से रेलवे में कम्प्युटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 25 हजार रूपये नगद व 3 लाख 1 हजार रूपये अपने नाम के बैंक खाता में लिया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख 26 हजार की ठगी, दल्लीराजहरा से गिरफ्तार हुआ आरोपी
