रायपुर वॉच

छालीवुड एक्टर एवं समाजसेवी काजल श्रीवास का जीवन परिचय

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | शहर :- छालीवुड की एक्टर एवं टिक टॉक स्टार काजल श्रीवास का घर भिलाई में स्थित है जो कि दुर्ग जिले के अंतर्गत आता है बताती हैं कि उनका बचपन अपनी नानी नाना के यहां बीता जो कि भिलाई में है | इनका पुराना गांव राजनांदगांव जिले में स्थित है |

2) जन्मदिन :- दोस्तों काजल श्रीवास का जन्मदिन 26 जून 9928 को हुआ था |

3) शिक्षा :- दोस्तों काजल श्रीवास नहीं है पढ़ाई नर्सरी से 12वीं कक्षा तक मैत्री विद्या निकेतन रिसाली भिलाई से पढ़ाई की फिर डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में की |

4) वायरल वीडियो :- दोस्तों काजल श्रीवास बताती है कि उनका इंटरेस्ट इस फील्ड में नहीं था वो इंजीनियरिंग करके इंजीनियर बनना चाहती थी | उनको अपने दोस्तों से पता चला कि टिक टॉक नाम का ऐप है जिसमें गानों में अपना शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं | काजल श्रीवास बताती है कि कॉलेज से आने के बाद शाम के समय कुछ 10:15 मिनट निकाल कर इन्होंने भी ट्राई किया | लेकिन हिंदी गानों में उनका रिस्पांस नहीं मिला फिर इन्होंने छत्तीसगढ़ी गानों में वीडियो बनाना शुरू किया इन्होंने इन्होंने “कैना मोर कैना ते गजब तय कैना” छत्तीसगढ़ी गीत में वीडियो नया वीडियो उनका काफी वायरल हो गया और वहां से इनको एक नया पहचान मिला काजल श्रीवास ने 2019 के अप्रैल माह में टिक टॉक में वीडियो बनाना शुरू किया था |

5) सोशल मीडिया क्वीन :- दोस्तों का जनसेवा जिन्होंने दिलीप सिंगिंग लैपटॉप के माध्यम से लोकप्रियता अर्जित की है टिक टॉक पर इनके लाखों फॉलोअर्स थे | साउथ काजल श्रीवास जी को *”काजू”* नाम से भी जाना जाता है | काजल श्रीवास को छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय टिक टॉक सितारों में से एक मानी जाती है काजल श्रीवास सिंगिंग एप के अलावा , फोटो शेयरिंग एप , और इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी एक्टरों में से एक हैं और इन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी है |

6) एल्बम के लिए काम कैसे मिला :- दोस्तों काजल श्रीवास बताती है की ऋषि राज पांडे ने उन्हें एल्बम के लिए ऑफर किया लेकिन वह शुरू में मना करती थी फिर ऋषिराज पांडे के जिद करने और फैमिली के सपोर्ट से एल्बम के लिए हां कर दी | इन्होंने छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा के साथ और मन कुरैशी , एवं दीपक साहू के साथ हाल ही में कई एल्बम में काम किया जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है |

आपको बता देगी काजल श्रीवास ने कोरोना काल में बहुत से जरूरतमंदों की मदद है | वे बताती हैं कि उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था जिसके माध्यम से वे सभी जरूरतमंदों से संपर्क कर उनकी पूरी जानकारी लेकर पुलिस प्रशासन , जिला प्रशासन एवं विधायको से मिलकर जरूरतमंदों को खाना पहुंचाना , हॉस्पिटलों में बेड , ऑक्सीजन दिलवाना , जरूरतमंदों के घर दवाई पहुंचाना इत्यादि कार्य किया | इस सराहनीय कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें राजीव गांधी यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया एवं इस तरह की समाजसेवा के कार्य करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

आपको बता दें कि काजल श्रीवास अभी छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स व महिला संस्कृति एवं निदेशक और सह संस्थापक Avsen Human Emforces Pvt Ltd के पद पर पदस्थ हैं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *