इमरान/ दल्ली राजहरा: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के फोटो पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ इसके बाद अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंद्रकांत चोपड़े ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर सबके लिए एक कानून बनाया सबको अधिकार दिलाया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश कुमार डोंगरे ने अपने उदबोदन में कहा की बाबा साहेब के बताए रास्ते में चलकर ही हम अपनी मंजिल पा सकते है वे एक कुशल पथ प्रदर्शक थे। जिलामंत्री राकेश कुमार कोसरे ने कहा की बाबा साहेब ने भारतीय संविधान के निर्माण 2 साल 11 महीने में पूरा की इस संविधान में सभी का अधिकार बराबर मिले कोई वंचित न हो इसका बारीकी से अध्यन कर उसको पूरा किया आज विश्व में भारतीय संविधान का विशेष महत्व है । जिला कार्यसमिति सदस्य सागर गनिर ने भी बाबा साहेब के विचार रखे। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य उमेश कौशिक, शेखर करायत, समीर सहारे , अंकित, नरेंद्र ग्वाल आदि थे।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया
