
बिलसपुर ब्यूरो (मनोज शर्मा ) | बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवम् अनुसंधान केंद्र सरकंडा के अधिकारियों के द्वारा कॉलेज परिसर के खेतों में फसल कटने के बाद पराली में आग लगवाने के के कारण फ्रेंड्स कॉलोनी ,लक्ष्मी निवास, एवम् नूतन कॉलोनी के निवासियों को आग से निकलने वाले धुंए के कारण सांस लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को समझ नही आ रहा था की भरी दोपहरी में अपने घरों को छोड़ कर आखिर कहा जाएं । यह हर साल इसी तरह खेतों में आग जलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते है और प्रदूषण फैलाते हैं एक बार फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मकान में आग लग जाने के कारण दमकल बुलाकर आग में काबू पाया गया नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी |
लेकीन कृषि महविद्यालय के अधिकारियों को किसी के जान की परवाह नहीं है।कभी भी किसी की धुंए से दम घुटने से जानमाल का नुकसान हो सकता है प्रशासन अगर संज्ञान ले कर इन कार्यवाही नही करती है तो लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है |
