रायपुर वॉच

CM बघेल की बड़ी घोषणा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बढ़ाई गई सीट, अब प्रत्येक कक्षा में इतने विद्यार्थियों का हो सकेगा प्रवेश

Share this

रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Swami Atmanand English Medium Schools) में प्रवेश के लिए चल रही मारामारी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक राहत भरा फैसला लिया है। अब से आत्मानंद स्कूल की प्रत्येक कक्षा में 50 विद्यार्थियों का प्रवेश हो सकेगा। अभी तक यह संख्या केवल 40 तक सीमित थी।

प्रदेश भर में इस समय 172 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। स्वामी आत्मानंद के नाम से संचालित इन स्कूलों में इस समय प्रवेश चल रहा है। लेकिन अधिकांश कक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भी उपलब्ध नहीं है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के पोर्टल पर स्कूल का नाम और कक्षा का विवरण डालते ही सीट रिक्त नहीं होने का संदेश मिलता है। उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ती है।

पिछले कुछ दिनों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अधिकांश लोग अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन स्कूलों में सीट नहीं होने से दिक्कतें बढ़ गई थीं। लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने सीटों की संख्या बढ़ाकर अधिकतर लोगों को प्रवेश देने का फैसला किया है।

 

प्रमुख सचिव को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला (Principal Secretary Dr. Alok Shukla) से इस संबंध में बात की है। उसके बाद उन्होंने सभी कक्षाओं में 10 सीट बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, सीट बढ़ाते समय भी गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *