पेंड्रा। पूर्व विधायक रामदयाल उइके पेंड्रा से बिलासपुर कार में सवार होकर जा रहे थे कि बंजारी बस्ती के पास सामने से आ रही कार को विधायक के चालक ने झपकी आने के कारण जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में विधायक उइके सहित 5 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां विधायक के चालक को गंभीर चोट आई हैं।
कोरबा जिले के पाली-तानाखार के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रामदयाल उइके मंगलवार दोपहर को करीब 2 बजे पेंड्रा से बिलासपुर जा रहे थे। अभी बंजारी बस्ती के पास पहुंचे थे कि उइके के चालक को झपकी आ गई और वे सामने से आ रही कार को नहीं देख पाया और सीधे उससे भीड़ गया। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों कारों के सामने का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यदि पूर्व विधायक की कार सामने से आ रही कार से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बगल से एक खाई थी वहां भी गाड़ी जा सकती थी। इस हादसे में उइके व दूसरी कार में बैठे लोगों चोटे पहुंची। हादसे में पूर्व विधायक उइके सहित 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किय गया है जहां उइके के कार चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
दो कार भीड़े आपस में : पूर्व विधायक उइके सहित 5 हुए घायल
