प्रांतीय वॉच

Crime News : दोस्त ही बना अपने दोस्त के जान का दुश्मन, मोटर सायकल से गिर जानें के चलते ले ली जान

Share this

Crime News : रायपुर (Raipur)के अशोक नगर खमतराई(Ashok Nagar Khamtrai) जिला में दिनांक 09-04-2022 कि रात्री को रूपेश यादव (Rupesh Yadav)उर्फ मटिया अपने दोस्तों के साथ खाना खाने बाहर गया हुआ था। वहीं इनके बीच कहासुनी हो गई जिसके चलते रूपेश यादव के दोस्त ने उस पर हमला कर दिया और वह बुरी तरह से घायल (Injured)हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पूरा मामला
आपको बता दें कि प्रार्थी राकेश यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 36 साल पता अशोक नगर खमतराई जिला रायपुर द्वारा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दिनांक 09-04-2022 के रात्री राकेश का भाई रूपेश यादव उर्फ मटिया अपने दोस्तों के साथ खाना खाने मोटर सायकल से ढाबा की ओर जा रहे थे कि रसरंग बार रिंग रोड नंबर 02 के पास मोटर सायकल से तीनों गिर गए। जिस पर गुस्सा होकर रूपेश के दोस्त वेदप्रकाश एवं वेदराम द्वारा गाली गुप्तार कर राकेश के भाई के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच वेदप्रकाश द्वारा सड़क से किसी लोहे का रॉड(पट्टीनुमा वस्तु) को उठाकर पेट के पास जान लेवा हमला कर दिया। जिससे राकेश के भाई को गंभीर चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए हरेकृष्ण अस्पताल रामनगर रायपुर ले जाया गया। चोंट ज्यादा गंभीर होने के कारण मेकाहारा रिफर किया गया। मेकाहारा में उपचार के दौरान दिनांक 12/04/22 के 05:00 बजे मृत्यु हो गई।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन पर प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपी को  घेरा बंदी कर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि दोनों आरोपी पहले भी हत्या के प्रकरण में थाना गुढ़ियारी से जेल में रह चुके हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *