प्रांतीय वॉच

बारहसिंघा कुंवे में गिरा सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

Share this

 

कमलेश लहोतरे

बिलासपुर रायगढ़/ जिले के घरघोड़ा तहसील के छोटे गुमडा़ गांव से बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं। जहां बारहसिंघा कुंवे में गिर गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।मिली जानकारी के अनुसार छोटे गुमड़ा गांव चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है। जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवर भटक कर गांव में पहुंच जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार छोटे गुमड़ा गांव चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है। जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवर भटक कर गांव में पहुंच जाते हैं। बारहसिंघा भी पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा। और पानी पीने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह डबरीनुमा कुआं में गिर गया। जहां से निकलने की कोशिश करने लगा लेकिन नहीं निकल सका।जहां से निकलने की कोशिश करने लगा लेकिन नहीं निकल सका।जिसके बाद ग्रामीणों की नजर कुएं में गिरे बारहसिंघा पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और बारहसिंघा को बाहर निकाला गया। बारहसिंघा को बाहर निकालने के बाद उसके शरीर में चोंट के भी निशान मिले हैं। जिसे इलाज के बाद दोबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *