जगदलपुर | 08 अप्रैल | कमिश्नर नारायण सिंह के विदाई समारोह में तत्कालीन कलेक्टर एम.के राऊत जो वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. बसंत अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार डी.एस नियाजी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जैन तथा वरिष्ठ पत्रकार साधु राम दुल्हानी एवं तत्कालीन संयुक्त संचालक जे.एल.डल्यू उपस्थित थे।
साधु राम दुल्हानी