देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

कुदरगढ़ में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

कुदरगढ़ में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
Share this
 . कवियों के हास्य व्यंग्य रचनाओं पर तालियां बजाकर झूम उठे लोग

सूरजपुर | 8 अप्रैल 2022 | कुदरगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश, प्रदेश के नामचीन  कवि  ’पद्मश्री सुनील जोगी, दिनेश रघुवंशी,दिनेश दीगज,अंकिता सिंह, अमन अक्षर,गजेंद्र प्रियांशु,बलजीत कौर,पद्मलोचन मुंहफट,श्याम कश्यप बेचौन के मां बागेश्वरी धाम में विभिन्न  हास्य व्यंग्य कविताओं , रचनाओं  को सुनकर झूम उठे दर्शक एवं श्रोता गण। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई। गीत, हास्य व्यंग्य, शायरी सुनकर श्रोता गण तालियां बजाकर झूम उठे। कवियों ने शायरी पढ़कर सभी को प्रेम प्यार में डुबो दिया।
पद्मश्री सुनील जोगी ने  छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया,छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धार्मिक रीति रिवाज आस्था पर अधारित माता कुदरगढ़ी, बमलेश्वरी, माता खल्लारी, मैनपाट, गहिरा गुरु, महानदी शिवनाथ, गुंडाधुर बारसूर के स्वयं द्वारा रचित गाना गाकर सुनाया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम,संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े,श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी अहमद, औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्णा पाठक, जनप्रतिनिधि गण,कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव,मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।

जिला जनसंपर्क कार्यालय
सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *