प्रांतीय वॉच

महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर निकाली भड़ास

Share this

ऑल इंडिया कांग्रेस सोशल ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव अयान अहमद जी के नेतृत्व में महंगाई की बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र में बैठी सरकार का गैस सिलेंडर कोच्चि में लेकर विरोध किया गया

ईमरान/ दल्ली राजहरा–आल इंडिया कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के महंगाई अंतर्गत प्रदेश सचिव अयान अहमद के निर्देश पर महंगाई मुक्त भारत का आह्वान करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर के अयान अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज 15 दिन के भीतर पेट्रोल और डीजल के दाम ₹13 तक बढ़ चुके हैं इसी तरह से गैस सिलेंडर के दाम भी ₹1200 के करीब पहुंच रहा है खाने के तेल की कीमत भी ₹200 किलो हो गया है इस तरह बढ़ते हुए महंगाई से लोगों का जीवन जीना दूभर हो रहा है और इस सब के लिए केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार जिम्मेदार है आज आयोजन के माध्यम और आने वाले समय में महंगाई बढ़ाने वाली ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं आज के इस धरना प्रदर्शन में अयान अहमद ने भी सभा को संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बालोद जिला अध्यक्ष नितिन लुल्ला जिला सचिव मोसिन राहुल पाठक नफीस बडगूजर नदीम बडगूजर सूरज भारद्वाज युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलमान सदाबा आलम हसीब रूपाअंशु गुप्ता सोनू अमन चौधरी जगजोत कौर फरहान शेख अमान सागर लालवानी विशाल गुप्ता ने किया केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार का विरोध किया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *