बिलासपुर सीपत | 8 अप्रैल 2022 | सीपत ग्राम गुड़ी के मातेश्वरी मंदीर में सप्तमी के अवशर पे मा मातेश्वरी की विशेष प्रकार से श्रगार किया गया गुड़ी माता चौरा में ज्योति कलश प्रज्यलित हो रहा है माँ मातेश्वरी की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं सुबह से लगे हुए है सप्तमी दिन होने से श्रदालुओं में मनोकामना ज्योति कलश दर्शन कर अपनी मनोकामना लेकर माता रानी के दरबार मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुच रहे है.
मातेश्वरी माता चौरा में 69 तेल ज्योति कलश प्रज्वलित है
पांडा रामनाथ बिंझवार के द्वारा सेवा किया जा रहा है सरपंच शांति दुर्गा साहू का कहना है हर बार से इस बार माता मंदिर में रोज जसगीत किया जाता है जिसमे गांव के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा है।