(बिलासपुर ब्यूरो ) | 16/04/2022 को श्री हनुमंतलला जी के प्राकट्य उत्सव को हर्षोल्लास से मनाने व शोभा यात्रा निकालने के लिये पुराना सरकंडा दैहान पारा स्थित बघवा मंदिर (उदल शिव मंदीर ) में सरकंडा अरपा पार के समस्त गणमान्य नागरिकों की बैठक बुधवार को रखी गयी थी | बैठक में अरपा पार के अशोकनगर, चिंगराजपारा, राजस्व कालोनी , जबडापारा, जोरा पारा , देवनंदन नगर, कपील नगर बंगाली पारा दैहान पारा, माता चौरा , शिवघाट, लोधीपारा , नूतन कालोनी , बंधवापारा के गणमान्य नागरिक शामिल हुये , बैठक की अध्यक्षता (पूर्व अध्यक्ष) राजभाषा आयोग विनय पाठक ने की मंच संचालन श्याम मोहन दुबे के द्वारा किया गया | कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई जिसके तहत दिनॉक 16/04/2022 को सॉय 4 बजे सुन्दर कांड का पाठ आरंभ होगा , पाठ के समापन के पश्चात शोभा यात्रा आरंभ होगी * सिपत चौक – हुन्डई चौक- मुक्तिधाम चौक- कपील नगर- गायत्री मंदीर- रामायण चौक- वापस – अशोक नगर चौक – सिपत रोड होते हुये – जोरा पारा मोड- नूतन चौक- कन्या शाला में हनुमान चालीसा के पाठ के बाद समापन |* बैठक में देवानंद दुबे को शोभायात्रा कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यभार प्रदान करते हुये श्री जय पाठक जी को कोषाध्यक्ष का कार्यभार प्रदान किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बाहर से चंदा इक्कठ्ठा ना करते हुये समस्त गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वमेव सहयोग राशी जमा करायी जायेगी जिससे सभी के द्वारा मिल-जुलकर श्री हनुमंतलला जी के शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने की कोशिश कि जायेगी | बैठक में सर्व विनय पाठक जी(पूर्व अध्यक्ष, राजभाषा आयोग छ.ग. शासन), राघवेंद्र दुबे , देवानंद दुबे , पार्षद विजय ताम्रकार , पार्षद राजेश टुटेजा , पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी , चंदु मिश्रा , कृष्ण कुमार तिवारी , बजरंग बली शर्मा , जय पाठक , गागी दुआ , दिग्विजय पाठक , आशुतोष तिवारी , विशाल कुलकर्णी , पारस साहु , भावेश हागडे , किशोर ठाकुर , श्रीमती निर्मला ध्रुव , सुश्री प्रिती दुबे , पवन ताम्रकार , विशाल ताम्रकार , अजीत सिंह ठाकुर , विशाल धीवर , श्रीमती अरुणिमा मिश्रा , अतुल सिंह , ललीत साहु , पुरुषोत्तम कुमार श्रीवास , आदर्श गायकवाड़ , रतन तिवारी , प्रकाश सोमावार , राम मोहन दुबे , नंदकुमार पॉडेय , शिव साहु ,सुनील कश्यप , अतुल कश्यप , मनोज सोनी , सुधीर सेवते , अभिषेक ठाकुर ,समस्त अरपांचल के गणमान्य नागरिक व श्याम उपस्थित रहे |
- ← भाजपा पश्चिम मंडल ने अमर अग्रवाल को सौपा 16 लाख 35 हजार रु का सहयोग निधि राशि
- सितारों के महफिल से चमकेगा संस्कारधानी बिलासपुर “बिलासा छालीवुड फिल्म अवॉर्ड” का होने जा रहा हैं भव्य आयोजन | →