क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

रात्रि गश्त पर निकले पुलिस ने चोरी के कोयले से लदी पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है

रात्रि गश्त पर निकले पुलिस ने चोरी के कोयले से लदी पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है
Share this
बलरामपुर | 07 अप्रैल | बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में राजपुर पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग कर कर रही थी उसी दरमियान सुबह लगभग 5:00 बजे सिंघचोरा ग्राम की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन जिसके ट्राली में पीछे से प्लास्टिक बांधा हुवा था,जो कि  राजपुर मुख्य मार्ग की ओर आते हुये दिखाई दी. जिसे नकवी मोड़ से कुछ पहले गस्त पर निकले पुलिस के जवानों ने रुकवा कर तलासी ली.
जिसमे कोयले से लदी हुई पिकअप थी. जिसमे कोयले से सम्बंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे, चोरी का कोयला लेकर आ रही पिकअप को मॉर्निंग वाक में निकले गांव के लोगो के सामने जप्त किया गया. जिसका राजपुर पुलिस ने पिकअप क्रमांक यूपी-64-बीटी 0585 पर कार्यवाही करते हुए धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है |
रिपोर्टर;-  Aftab Alam
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *