प्रांतीय वॉच

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कुदरगढ़ महोत्सव का किया शुभारंभ

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कुदरगढ़ महोत्सव का किया शुभारंभ
Share this

पद्मश्री अनुज शर्मा के गीतों ने बांधा शमां’

07 अप्रैल को कवि सम्मेलन होगा मुख्य आकर्षण…

सूरजपुर| 07 अप्रैल | सूरजपुर अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के धाम में कुदरगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री खेल साय सिंह सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।

पद्मश्री अनुज शर्मा के गीतों ने बांधा शमां...
कुदरगढ़ महोत्सव की शुरुआत में मानसगायन प्रतियोगिता की गई जिसके पश्चात म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी गई। आज के दिन दर्शकों के मुख्य आकर्षण रहे छत्तीसगढ़ी लोक गायक पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसने शमां बांध दिया और लोक गीतों पर कुदरगढ़ पहुंचे श्रद्धालु जमकर झूमे। साथ ही दर्शकों ने सभी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अजय तिवारी, आशीष सिंह, राजेश तिवारी, सिद्धार्थ सिंह बघेल, शांतनु सिंह, अरुण सिंह, विजय गुर्जर, अभय विक्रम सिंह देव, संस्कार अग्रवाल शिवबालक यादव सहित काफी संख्या में ट्रस्ट के आजीवन सदस्य व सहयोगी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा नागरिक गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *