कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर/ भाजपा पश्चिम मंडल ने जिले में सर्वाधिक 16 लाख ₹35000 आजीवन सहयोग निधि की राशि को संभागीय प्रभारी श्री अमर अग्रवाल जी को सौंपा
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर एवं आजीवन सहयोग निधि के संभागीय प्रभारी अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन पर 11 फरवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक आजीवन सहयोग निधि धन संग्रह करने का लक्ष्य प्रत्येक मंडल को दिया गया था जिसमें पश्चिम मंडल को ₹1020000 का लक्ष्य दिया गया था जिसे मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल वह मंडल के आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी सुरेश वाधवानी महामंत्री अमित चतुर्वेदी लक्ष्मीनारायण कश्यप संजय पांडे प्रसून चतुर्वेदी शकांत वर्मा की टीम ने प्रत्येक वार्डों में जाकर कार्यकर्ताओं व नागरिकों से मिलकर आजीवन सहयोग निधि का संग्रहण किया जिसमें प्रत्येक वार्ड के कार्यकर्ता और नागरिकों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया समयावधि पर लक्ष्य से अधिक धन संग्रह कर पार्टी के आजीवन सहयोग निधि के संभागीय प्रभारी अमर अग्रवाल जी को आज जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत व कार्यकर्ताओं के साथ 16 लाख 35 हजार रुपए सौंपा गया इस अवसर पर अग्रवाल जी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं वह नागरिकों में काफी उत्साह है नागरिकों ने भी पार्टी के प्रति अपनी आस्था दिखाई इसीलिए लक्ष्य से भी अधिक राशि संग्रहित हुई इस अवसर पर महामंत्री लक्ष्मीनारायण कश्यप अमित चतुर्वेदी हेमंत कलवानी सुकांत वर्मा संजय पांडे संजय गुप्ता नितिन पटेल युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव गुप्ता महिला मोर्चा की अध्यक्ष चंदना गोस्वामी प्रतिभा मिश्रा दीपमाला झा कार्तिक यादव मुकेश भारत सूरज श्रीवास धर्मेंद्र चंद्राकर प्रहलाद जसूजा सपन निगम अमित गुप्ता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

