देश दुनिया वॉच

BIG BREAKING : 2024 इलेक्शन से पहले सीएम की तैयारी,पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

Share this

नई दिल्ली। साल 2024 विधानसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम जगन मोहन रेड्डी ( CM Jagan Mohan Reddy) कुछ बड़ा बदलाव करने वाले हैं। गुरुवार को सीएम जगन मोहन रेड्डी ( CM Jagan Mohan Reddy) ने कैबिनेट भंग कर दी। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने सीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इससे पहले गुरुवार को सचिवालय में सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ( CM Jagan Mohan Reddy) के नेतृत्व में कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई। इसके बाद सीएम ने कैबिनेट भंग की और सभी मंत्रियों ने सीएम रेड्डी ( CM Jagan Mohan Reddy) को अपना इस्तीफा सौंपा। साल 2024 विधानसभा चुनाव से पहले जगन मोहन रेड्डी (CM Jagan Mohan Reddy) प्रदेश कैबिनेट ( state cabinet) में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले रेड्डी कुछ नए चेहरों को अपने मंत्रीमंडल में जगह दे सकते हैं।

गौरतलब है कि 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद जगन मोहन रेड्डी ने घोषणा की थी कि ढाई साल बाद वह अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 11 अप्रैल को जगन मोहन रेड्डी (CM Jagan Mohan Reddy) नई कैबिनेट का गठन करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *