प्रांतीय वॉच

अभनपुर: स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share this

अभनपुर: बच्चों को मनोरंजक (entertaining kids)तरीक़े से सिखाने एवं माताओं और पालकों (mothers and parents)को स्कूल से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ में संचालित अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल अभनपुर (Swami Atmanand English Medium School Abhanpur)में किया गया। जिसमें बच्चों के माता एवं पिता को स्कूल में अनेक रोचक और सरल गतिविधियों के माध्यम से पालकों के सामने ही बच्चों के लिए शैक्षणिक खेल(educational games) के माध्यम से आँकलन किया गया। जोक़ि माताओं के लिए बहुत ही रोचक रहा बच्चों को सीधी रेखा,क्रास जम्प,कलर कामबिनेशन , कलर पहचान , नम्बर पहचान,अल्फ़ाबेट पहचानना,रस्सी कूद,पेंटिंग जैसे अनेक गतिविधि (activity)करवाया गया।

साथ ही बच्चों के द्वारा प्रत्येक शनिवार को किए जाने वाले क्रिएटिव वर्क का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें माताओं के साथ-साथ बच्चों के पिताओं ने भी भाग लिया पोस्टर प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया साथ ही एक माता को स्मार्ट माता सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के.साहू ,अनन्या सेन हेडमास्टर मिडिल सेक्शन ,सुप्रिया बागडे कक्षा शिक्षक,सपना ,इति बंछोड,बिस्वजीत प्रधान, दिलीप पांडेय ,सुजाता सिंह , हेमन्त कुमार साहू ,भोला राम साहू संकुल समन्वयक , पालकगण ललित सिन्हा,आभा गुप्ता ,ऐश कुमारी साहू समेत अनेक पालकों की उपस्थिति रही।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *