बिलासपुर | 07 अप्रैल | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा जिले में जुआ सट्टा मे पूर्णतः प्रतिबंधित तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने अलग-अलग टीम कार्यवाही हेतु रवाना की थी जो टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों से सट्टा पट्टी लिखते 4 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के पास से नकदी रकम, सट्टा पट्टी,डॉट पेन जप्त किया गया।
इस तरह सिविल लाइन पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों से 4 प्रकरणों में चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कि आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी की कुल रकम 2875 रुपए जप्त की गई। तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
संवाददाता नाम आरोपी 1. थॉमस जोसेफ पिता स्वर्गीय जोसे फ्रांसिस उम्र 46 वर्ष तथा 27 खोली मंगला जब्ती रकम – 980 रुपए सट्टा पट्टी डॉट पेन 2. शेख समीम पिता शेख हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी कुदुदंड पानी टंकी के पास जब्ती रकम – 550 रुपएसट्टा पट्टी डॉट पेन 3. खेमा कृपलानी पिता खेम चंद कृपलानी उम्र 45 वर्ष निवासी 27 खोली सिविल लाइन जप्ती रकम- 495 रुपए सट्टा पट्टी डॉट पेन 4. साहिल धनवानी पिता दीपा धनवानी उम्र 21 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी सिविल लाइन जब्ती रकम – 850 रुपए सट्टा पट्टी डॉट पेन जब्त किया गया.