प्रांतीय वॉच

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की नई अध्यक्ष बनी साधना अग्रवाल :कराया गया कन्या भोज

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की नई अध्यक्ष बनी साधना अग्रवाल :कराया गया कन्या भोज
Share this
बिलासपुर | 07 अप्रैल |  जहां पर कन्याओं की पूजा होती है वहां पर देवताओं का वास होता है कन्याओं को देवी का रूप कहा गया है चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर आंगनबाड़ी केंद्र, कुशवाहा भवन ,इमली पारा में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा , बिलासपुर द्वारा 71 कन्याओं को का पूजन करके उन्हें कन्या भोज कराया गया और साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पाठ्यक्रम की सामग्री कॉपी, पेंसिल,  पेन ,रबड़, कटर ,बिस्किट ,फ्रूटी ,मेहंदी कोन ,बिंदी पत्ता और चॉकलेट गिफ्ट में दिया  गया.
इसमें मुख्य रूप से संरक्षिका पायल गुप्ता, अध्यक्ष साधना अग्रवाल, सचिव सीमा अग्रवाल ,उपाध्यक्ष लीना अग्रवाल .आसा नोपानी, सह सचिव मोनू अग्रवाल, रश्मि सिंघल एवं रानू जाजोदिया, नेहा, मोनिका, दीप्ति, रूबी, ज्योति, शीतल, वर्षा और उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *