नवागढ़ | 07 अप्रैल | श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति के तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय भव्य चैत्र नवरात्र महोत्सव पर्यटन स्थल में शुरू हो रहा है। यह आयोजन 7 से 9 अप्रैल थ तीन दिवसीय चैत्र नवरात्र महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें रंगोली, माला एवं माता सेवा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वही महोत्सव के प्रत्येक शाम को नवागढ़ के विभिन्न स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तथा अष्टमी की रात जगराता का भी आयोजन होगा।
गुरुवार को उद्घाटन समारोह शाम 07 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि रामस्वरूप महात्यागी महामंडलेश्वर मदकूद्वीप रहेंगे, वही नगर के वरिष्ठ जनों को विशिष्ट अतिथि रूप में सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को मध्य दिवस समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेविका भावना बोहरा रहेंगी।
वहीँ शनिवार समापन दिवस के मुख्य अतिथि ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानंद लक्षयेश्वर धाम सलधा रहेंगे, अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विकास धर दीवान करेंगे। महोत्सव के तीनों दिन शाम को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें पहले दिन गुरुवार को गुरुकुल विद्यालय सुकूलपारा, दूसरे दिन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद विद्या मन्दिर व इंडियन पब्लिक स्कूल तथा तीसरे दिन शनिवार को सरस्वती शिशु मन्दिर व आईटी करियर कम्प्यूटर एजुकेशन अपनी प्रस्तुति देंगे।
साथ ही महाष्टमी की रात 09 बजे से हिलेन्द्र ठाकुर का झांकियों के साथ जगराता भी होगा। वहीं तीनो दिन शाम 04 बजे प्रवचन भी होगा, जिसमें संत दिबाकर महाराज एवं साध्वी वृंदा भारती वृंदावन धाम प्रवचन देंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष विकास दीवान ने समस्त नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।
संजय महिलांग