कोण्डागांव| 06 अप्रैल | कार्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा द्वारा जारी विज्ञाप्ति कोण्डागांव, 06 अप्रैल 2022/ कार्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पहली, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये हैं।
जिसमें पहली में 60, 11वीं के जीव विज्ञान के 19, गणित के 32, वाणिज्य के 22, 12वीं के जीव विज्ञान के 03, गणित के 26, वाणिज्य के 15 रिक्त सीटों पर शासन के आदेशानुसार मापदण्डों के आधार पर भर्ती की जायेगी। भर्ती हेतु अंतिम निर्णय स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति का होगा।