हैदराबाद। साउथ फिल्म इंडस्ट्री यानी टॉलीवुड के सुपर स्टार और ‘पुष्पा’ फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा गया है उन्हें जुर्माना भी लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन की महंगी गाड़ी लैंड रोवर रेंज रोवर लग्जरी SUV में काला शीशा लगाया हुआ था। जिसके चलते उन्हें 700 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ गया है। बताया जा रहा है कि सुपर स्टार का यह चालान हैदराबाद में कटा है। हालांकि इस बात की अभी तक तस्दीक नहीं कि जिस वक्त चालान कटा है उस वक्त अल्लू अर्जुन गाड़ी में थे या नहीं।