तिल्दा नेवरा|06/अप्रैल | तिल्दा नेवरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिव्यांग बालक जो बोल,सुन नही पाता है भटकते हुए थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र पहुंचा था, जिसके परिजनों की पतासाजी के लिए विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम प्रचार प्रसार करने पर आज दिनांक 06/04/2022 को उसके परिजन को मिला.
परिजन पिता सुकमन मण्डावी पिता बरातु मण्डावी उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र.04 स्कूलपारा अरण्डी थाना अनंतपुर जिला-कोण्डागांव मां-दनमती मण्डावी,चाचा-चाची शंभूराम मण्डावी-हेमलता मण्डावी तिल्दानेवरा थाना पहुंचे
दिव्यांग बालक का नाम पता:- तीरनाथ उर्फ मिट्टू मण्डावी पिता सुकमन मण्डावी उमर-14 वर्ष आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि 01/02/2008 साकिन वार्ड क्र.04 स्कूलपारा अरण्डी थाना अनंतपुर जिला-कोण्डागांव को सुपुर्द किया गया। नेवरा पुलिस की सतकर्ता की वजह से आज बिछड़े बालक को उनके माँ बाप मिल गए। नवरात्र के पावन पर्व पर मूकबधिर बालक को परिजनों से मुलाकात हो गई।

