प्रांतीय वॉच

शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग, बिजली सप्लाई बंद कर दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Share this

बिलासपुर(bilaspur ) में सोमवार(monday ) की देर शाम एक रेस्टोरेंट(resturant ) में  आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। दमकल की मदद से आग को महज आधे घंटे के भीतर ही बुझा लिया गया। हालांकि, किचन में लगी आग, ज्यादा फैल नहीं पाई और बड़ा हादसा टल गया। यह पूरी घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।

  जानकारी के मुताबिक श्रीकांत वर्मा(shrikant verma ) मार्ग में रोल एंड शोल रेस्टोरेंट संचालित है। यहां शाम करीब 7.30 बजे किचन(kitcheen ) में लगे डक्टिंग सिस्टम से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उसमें से आग की लपटें उठने लगी। इधर, आग लगने की खबर रसोइया ने मैनेजर और मालिक रितेश साह को दी। रेस्टोरेंट में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।  इस घटना की सूचना पुलिस के साथ ही नगर सेना के दमकल शाखा को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में दमकल भी वहां पहुंच गई। विद्युत कंपनी से बिजली सप्लाई बंद कराई और फिर रेस्टोरेंट में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग को काबू में कर लिया।

शार्ट सर्किट(short circuit ) से चिंगारी उठने से लगी आग (fire )

दमकल कर्मियों(firefighter ) ने बताया कि जिस समय किचन के डक्टिंग सिस्टम में आग लगी थी, तब वहां रेस्टोरेंट के कर्मचारी काम कर रहे थे। इसके साथ ही रेस्टारेंट में 10-12 ग्राहक भी मौजूद थे। आग की लपटें ज्यादा तेज नहीं थी। शार्ट सर्किट (circuit )से चिंगारी उठने से आग लगी थी। आग की लपटें तेज होती तो रेस्टोरेंट(resturant ) में जन हानि होने की आशंका थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *