देश दुनिया वॉच

रेलवे ने रद्द की 10 पैसंजर ट्रेन, देखें सूचि

Share this

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे South-East-Central Railway ने प्रदेश के विभिन्न रेल मार्ग पर संचालित 10 पैसेंजर गाड़ियों को अगले एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में चलने वाली 8 गाडियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने इस फैसले को जन विरोधी बताया है। उन्होंने रेल मंत्रालय से मामले का संज्ञान लेकर रद्द गाड़ियों को बहाल करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल social media handle से मंगलवार को एक पोस्ट की। उन्होंने लिखा, हद है। रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजर अंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस जन विरोधी निर्णय का रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे South-East-Central Railway  इन ट्रेनों को रद्द करने की वजह विकास कार्य बता रहा है। उसका आदेश सामने आते ही छत्तीसगढ़ में विरोध के सुर तेज हुए हैं। विभिन्न हिस्सों से इन ट्रेनों के जरिए लाखों लोग यात्रा करते हैं।

इन गाड़ियों को बंद shut down vehicles किया गया

  • 08738 – बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
  • 08737 – रायगढ़ – बिलासपुर मेमू
  • 08740 – बिलासपुर – शहडोल मेमू
  • 08739 – शहडोल – बिलासपुर मेमू
  • 08755 – रामटेक से नागपुर मेमू
  • 08756 – नागपुर से रामटेक मेमू
  • 08705 – रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू
  • 08706 – डोंगरगढ़़ से बिलासपुर मेमू
  • 08709 – रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू
  • 08710 – डोंगरगढ़ से रायपुर मेमू

नवरात्रि के आखिरी दिन से डोंगरगढ़ की गाड़ियां shut down vehicles भी बंद

रेलवे ने जिन 10 गाड़ियों को बंद किया है, उनमें से 4 गाड़ियां डोंगरगढ़ से आती-जाती हैं। इनको नवरात्रि के आखिरी दिन बंद किया जा रहा है। रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली दो मेमू ट्रेन और डोंगरगढ़ से बिलासपुर जाने वाली एक मेमू को 10 अप्रैल से बंद किया जा रहा है। वहीं रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच संचालित एक और मेमू को 11 अप्रैल से बंद किया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि इस बार 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक है। यानी नवरात्रि के आखिरी दिन जब बम्लेश्वरी माता के दरबार में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं, चार महत्वपूर्ण पैसेंजर गाड़िया नहीं चलेंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *