कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर
बौद्ध समाज बिलासपुर व्दारा बहुजन महापुरुषों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता
का आयोजन किया जा रहा है
डाँ.बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह के पावन अवसर पर यह आयोजन किया जाएगा बहुत समाज के वरिष्ठ जनों ने इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया कि महापुरुषों
पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता अपने महापुरुषों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानना तथा उनके योगदान को हमेशा याद कर आत्मसात करना है
इस आयोजन में
वर्ग -A- class 10th to 12th तक
वर्ग-B- सभी के लिए
समय – 14 अप्रैल सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
प्रश्र मंच प्रतियोगिता बहुजन नायकों के जीवन, सामाजिक कार्य, संघर्षों पर आधारित है। प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु प्रतिभागियों की तीन सदस्यों की टीम रहेगी जिसमें एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य हैं..
उपरोक्त विषय पर आज संध्या 4 बजे पंचशील बुद्ध विहार मे प्रतियोगिता प्रभारियों की मीटिंग संपन्न हुई..मीटिंग मे प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई जिसमे दोनों ग्रुप की प्रतियोगित को दो चरण मे बाटा गया है…प्रथम चरण मे दो राउंड होगा और अंतिम चरण छह राउंड का होगा.. जिसमे अलग अलग राउंड मे अलग अलग प्रकार से प्रश्नो को तैयार किया जाएगा..
प्रतिभागियों के लिए आवेदन फॉर्म आज तैयार कर लिया जाएगा जो समस्त बुद्ध विहार व प्रतियोगिता प्रभारियों से प्राप्त किया जा सकता है.. और अगर आयोजन समिति अनुमति दे तो फॉर्म को PDF format मे ग्रुप मे भी डाला जा सकता है..प्रतिभागि द्वारा आवेदन फॉर्म को भरकर प्रश्र मंच आयोजक प्रभारी के पास जमा करना है। प्रतियोगिता निशुल्क हैं।
डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी के विचार धारा से जुड़े उपासक/उपासिका, संगठन, छात्रों से आग्रह है कि स्वयं एवं बच्चों को इस महत्वपूर्ण प्रश्र मंच प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवश्य प्रेरित करे ।
प्रभारी
डॉ मयंक मेश्राम +91 83192 97787
कैलास गजभिये +91 99814 52086
विनोद उके +91 9981027487
सहयोग
जितेंद्र खोबरागड़े +91 94791 14002
राजेश रामटेके +91 94
वर्ग -A- class 10th to 12th तक
वर्ग-B- सभी के लिए
समय – 14 अप्रैल सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
प्रश्र मंच प्रतियोगिता बहुजन नायकों के जीवन, सामाजिक कार्य, संघर्षों पर आधारित है। प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु प्रतिभागियों की तीन सदस्यों की टीम रहेगी जिसमें एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य हैं..
उपरोक्त विषय पर आज संध्या 4 बजे पंचशील बुद्ध विहार मे प्रतियोगिता प्रभारियों की मीटिंग संपन्न हुई..मीटिंग मे प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई जिसमे दोनों ग्रुप की प्रतियोगित को दो चरण मे बाटा गया है…प्रथम चरण मे दो राउंड होगा और अंतिम चरण छह राउंड का होगा.. जिसमे अलग अलग राउंड मे अलग अलग प्रकार से प्रश्नो को तैयार किया जाएगा..
प्रतिभागियों के लिए आवेदन फॉर्म आज तैयार कर लिया जाएगा जो समस्त बुद्ध विहार व प्रतियोगिता प्रभारियों से प्राप्त किया जा सकता है.. और अगर आयोजन समिति अनुमति दे तो फॉर्म को PDF format मे ग्रुप मे भी डाला जा सकता है..प्रतिभागि द्वारा आवेदन फॉर्म को भरकर प्रश्र मंच आयोजक प्रभारी के पास जमा करना है। प्रतियोगिता निशुल्क हैं।
डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी के विचार धारा से जुड़े उपासक/उपासिका, संगठन, छात्रों से आग्रह है कि स्वयं एवं बच्चों को इस महत्वपूर्ण प्रश्र मंच प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवश्य प्रेरित करे ।
प्रभारी
डॉ मयंक मेश्राम +91 83192 97787
कैलास गजभिये +91 99814 52086
विनोद उके +91 9981027487
सहयोग
जितेंद्र खोबरागड़े +91 94791 14002
राजेश रामटेके +91 9424191855

