तापस सन्याल भिलाई। आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन की सामान्य सभा अम्बेडकर पार्क सेक्टर 1 भिलाई में एसोसिएशन के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सम्माननीय समाज प्रमुखों तथा सदस्यों ने सर्व सम्मति से उगादि पर्व 03 अप्रेल (रविवार) को इंडियन कॉफी हाऊस सुपेला भिलाई में संध्या 5 बजे से रंगा रंग गीत संगीत एवं सांस्कृतिक आयोजनो साथ मनाया जाने पर सहमति व्यक्त किये।* आयोजन समिति ने बताया कि उगादि पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मोबाइल नम्बर 9039261861 में सम्पर्क कर स्वयं सहभागिता निभा सकते है। बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एम वेंकट राव, सहसचिव के प्रसाद राव, कोषाधिकारी एम ईश्वर राव ने बताया कि आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन द्वारा विगत 24 वर्षों से अनवरत सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अन्य सेवा कार्यो को सफलता पूर्वक किया गया। जिसका नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव ने सम्पूर्ण जिम्मेवारी के साथ सभी सदस्यों के सहयोग से सफलता पूर्वक निर्वाह किये। बैठक मे मुख्य रूप से सर्व दुर्योधन राव, जगदीश राव, वड्डी सूर्यनारायण, के कृष्णमूर्ति, ए जगन्नाथ, के राजेन्दर, के पापा राव, वी के राव, एल कालिदास, पी जोगा राव, कोनेरू पापाराव, सी एच अप्पला स्वामी, वी राजा राव, एल नेताजी राव, बी सांता राव, यू डी राव, वी गणेश, एम धर्मा राव, डी शंकर राव, जी माधव राव, एल बालराजू , सी हरिनारायण,टी डील्लेश्वर राव, एन भास्कर राव, डी श्रीनिवास, वी कृष्णा ने उगादि पर्व को सफलता पूर्वक मनाया जाने पर बल दिये।
अध्यक्ष उमाशंकर राव की अध्यक्षता में आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन की सामान्य सभा का बैठक हुई संपन्न

