प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

पब्लिक हेल्थ यूनिट सीएम ने किया शुभारंभ,हमर लैब का भी लोकार्पण, 54 प्रकार के होंगे टेस्ट

Share this

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में किया। इसके साथ ही हमर लैब का भी लोकार्पण किया मुख्यमंत्री के हाथों हुआ।

इस लैब में 54 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट देश का पहला यूनिट है, इसी तरह के 3000 अन्य यूनिट निकट भविष्य में शुरू किए जाएंगे। इस यूनिट के माध्यम से बीमारियों के सर्विलिएन्स में काफी आसानी होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन में देश का पहला पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित हुआ है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही यहां पर अपडेटेड लैब का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लैब के इंस्ट्रूमेंट भी देखें। उन्हें यहां सीएमएचओ डॉ मेश्राम और बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने विस्तार से लैब के में होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारियों के सरविलियंस में यह संस्थान काफी उपयोगी साबित होगा। साथ ही पाटन के लोगों को टेस्ट कराने में काफी सुविधा होगी। इससे यहां इंफ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूव करने में काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी उपस्थित थे। उन्होंने भी लैब का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में तेजी से बढ़ती हुई स्वास्थ्य अधोसंरचना से नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *