देश दुनिया वॉच

समपार फाटक क्र. 385 सिद्धबाबा गेट मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

Share this

 

तापस सन्याल रायपुर-  पीआर/आर/01रायपुर रेल मंडल के भाटापारा -हथबंध स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 385 (किमी.766/15-17 डाउन लाइन) सिद्धबाबा समपार फाटक, भाटापारा -हथबंध रेल खंड में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिन सोमवार दिनांक 04.04.2022 को शाम 06:00 बजे से दिन बुधवार दिनांक 06.04.2022 को रात 12:00 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।

समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *